प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ भण्डारा
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_396.html
श्री शंकर कावंरिया सेवा समिति पक्का पोखरा पर हुआ आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के ऐतिहासिक पक्का पोखरा स्थित काली चौरा मन्दिर परिसर में नवनिर्मित भगवान शिव परिवार, नव ग्रह, श्री विष्णु लक्ष्मी, संतोषी माता, पंचमुखी हनुमान, राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, अन्नपूर्णा माता, अर्धनारीश्वर, भैरव जी, शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मन्दिर संस्थापक अध्यक्ष अशोक मोदनवाल बाबा के नेतृत्व में हुये आयोजन में हजारों भक्तों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मन्दिर में भजन कीर्तन चलता रहा। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।काली चौरा मंदिर परिसर में श्री बैकुंठ धाम श्री शिव नवग्रह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भव्य भंडारा में लायंस क्लब स्टार द्वारा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में भंडारे में आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या निराकरण कर दवा उपलब्ध कराया गया।
शिविर में कार्यक्रम संयोजक डा आरके वर्मा, डा राजकुमार मिश्रा, डा सुधाकर मिश्रा आदि ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर को सफल बनाने में प्रदीप जायसवाल, मनोज पाण्डेय, पवन साहू, रविकांत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सर्वेश चौरसिया, विजेंद्र अग्रहरि, अनिमेष अग्रहरि, एडवोकेट सतीश चन्द्र गुप्ता आदि की भूमिका सराहनीय रही।
वहीं महाप्रसाद कार्यक्रम में सर्वेश चौरसिया, गंगाराम केसरवानी, दिनेश मोदनवाल, राममिलन कनौजिया, डा राजकुमार मिश्र, प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल खन्ना, शिवशंकर शर्मा, विनोद गुप्ता, राजेश कुमार, राममिलन गौड़, सुनील साहू, महेश लालवानी, विजय जायसवाल, धीरज पाटिल, रामजी यादव, देवी प्रसाद चौरसिया सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
मालूम हो कि जनता के सहयोग से करोड़ों की लागत से बनने वाले भव्य मन्दिर में धर्मशाला भी बनाया गया है। भक्तों कों आभार संस्थापक अध्यक्ष अशोक मोदनवाल बाबा ने व्यक्त किया। साथ ही बताया लगभग 20 हजार भक्तों ने बाबा का प्रसाद भंडारे में ग्रहण किया।