डीएम ने महाकुम्भ यात्रियों को दिया खाद्य व पेय पदार्थ


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के रोडवेज परिसर में बनाए गए स्वागत शिविर में कुंभ मेले में जाने वाले और स्नान के उपरांत लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने निःशुल्क बिस्किट, पानी, चाय, फल वितरण किया गया। उन्होंने असम, बंगाल सहित अन्य प्रान्तों से आ रहे श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उन्हें बिस्किट, फल और पेयजल उपलब्ध कराया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान लम्बे समय से यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात सेना के जवानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनका हाल जाना गया तथा श्रद्धालुओं के लिए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में लगे एसएसबी और पुलिस के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी के प्रयास से इतना बड़ा आयोजन सफल हो रहा है। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था सुगमतापूर्वक संचालित होते हुए पायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार सहित नगर पंचायत मछलीशहर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2335946396508146291

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item