कागज पर रह गयी दवा, फार्मासिस्ट न होने पर निराश होकर गये मरीज
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_38.html?m=0
मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला का
सिद्दीकपुर, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर मरीज पर्चा लेकर डॉक्टर को दिखाए और जब दवा लेने गए तो मौके पर फार्मासिस्ट न होने से मरीज को निराश होकर बिना दवा लिए जाना पड़ा। बता दें कि सिद्दीकपुर गांव निवासी मंजू देवी अपनी पुत्री को दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर लेकर गई। पर्चा लेकर उनके साथ लगभग 4 से 5 मरीज डॉक्टर को दिखाकर जब दवा लेने औषधि कक्ष में गई तो मौके पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिले। घंटे तक इंतजार करके निराश होकर बिना दवा लेकर घर जाना पड़ा। इस बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला प्रभारी डॉ संतोष जायसवाल से संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।