बेटियों की शिक्षा आज की बड़ी जरूरत है: गिरीश चंद्र

 छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया जागरूक

रिपोर्ट  इन्द्रजीत सिंह मौर्य

खेतासराय।प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में बेटियों की शिक्षा बड़ी जरूरत है । टेक्निकल शिक्षा हासिल करके बेटियां देश और समाज में इलाके का नाम रोशन करती हैं।

अच्छे समाज के निर्माण के लिए विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

  स्व राजेंद्र सोनी ने इस क़स्बे में विद्यालय की नींव डालकर ग्रामीणांचल के प्रतिभा को समाज में बेहतर दिशा देने का कार्य किया है । 

वह शुक्रवार को खेतासराय कस्बा स्थित केडी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। 

प्रदेश सरकार का बखान करते हुए मंत्री ने कहा  कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले में बेहतर कार्य किया है । जिले के विकास में निरंतर प्रयासरत हूँ । मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सारी सहूलियत मुकम्मल तौर से मिलनी शुरू हो जाएगी । 

विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि यहां के बच्चों में अद्भुत प्रतिभाएं हैं । यह आगे चलकर देश और समाज के नाम को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

इसके पहले श्री यादव ने अपने निधि से बने एक कक्ष का लोकार्पण किया । 

समारोह  में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । छात्राओ ने नाटक, क़व्वाली, गीत सहित कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। छात्रा वन्दना और उनके टीम द्वारा देश भक्ति गीत  धरती पर वरदान है ख़ूब सराहा गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । छात्रा राधिका और संचिका ने गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अनिल उपाध्याय ने किया । संचालन डॉ नीरज सोनी के किया । प्रधानाचार्या नीतू सेठ ने सभी के प्रति व्यक्त किया । 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उमाशंकर मिश्र, पत्रकार यूसुफ खान, संजय विश्वकर्मा, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, मो अरशद, साकिब ज़कारिया, डॉ रामसूरत बिंद, भाजपा नेता रूपेश गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, शुभम जायसवाल समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।

Related

जौनपुर 2833818571715682816

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item