जेल में बंदियों ने किया महाकुम्भ स्नान

कारागार में 909 बंदियों को स्नान मंत्र व कलश पूजन के बाद कराया गया दिव्य अमृत स्नान

जौनपुर। जिला कारागार में बंदियों ने आज तीर्थराज संगम के पानी से स्नान किया उसके बाद पूजन अर्चन किया। जेल प्रशासन ने महाकुम्भ का स्नान कराने के लिए संगम से पानी मंगवाकर एक कुण्ड में भरवाया तथा गुलाब की पंखुड़ियों डाला गया उसके बाद बंदियों ने सामूहिक रूप से स्नान किया। 

  कारागार मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में जिला कारागार जौनपुर में भी सभी 909 बंदियों को संगम के जल से स्नान कराया गया। केंद्रीय कारागार प्रयागराज से महाकुंभ का दिव्य जल प्राप्त कर आज मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान के साथ सभी बंदियों को महाकुंभ स्नान मंत्र के उच्चारण कथा कलश पूजन के बाद सभी बंदियों को पवित्र जल से दिव्य अमृत स्नान कराया गया। सभी बंदियों में हर्षोल्लाह देखा गया एवं पूरे कारागार में दिव्य महाकुंभ की अनुभूति हुई। कारागार पूरी तरह से यज्ञमय हो गया। इस अवसर पर जेलर अजय कुमार राय, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार राव एवं जिला कारागार के सभी डिप्टी जेलर, बंदी रक्षक व कर्मचारी उपस्थित  रहे । कलश पूजन मंत्र उच्चारण एवं यज्ञ में पुरोहित की भूमिका में जेल में बंद कैदी राजेश तिवारी एवं राजेंद्र उपाध्याय  ने भाग लिया




Related

डाक्टर 9106470151742859311

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item