Page

Pages

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

चिकित्सा प्रतिपूर्ति में विलम्ब से उपचार प्रभावित होने से पेंशनर्स आक्रोशित

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ने पेंशनर्स हितों के लिए संगठन स्तर से किए जा रहे कार्यों से सदन को अवगत कराते हुए जनपद स्तर पर कुछ कार्यालयाध्यक्ष पेंशनर्स द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयों का सम्बन्धित चिकित्सालय से सत्यापन एवं चिकित्सा कराने की पुष्टि में नोटरी हलफनामा लेने जैसी कार्रवाही कर भुगतान  प्रक्रिया को लम्बे समय तक बाधित कर रहे हैं जिसके कारण चिकित्सीय कार्य धनाभाव से प्रभावित हो रहा है। सदन में इसकी घोर निन्दा करते हुए संगठनात्मक कार्यवाही का निर्णय लिया गया।

बैठक में पेंशन राशिकरण की धनराशि वसूली की अवधी 15 वर्ष के स्थान पर दस वर्ष करने, पेंशनर्स के पेंशन राशि मे क्रमशः 65, 70, 75 बर्ष की उम्र पुरी होने पर पांच, दस एवं पन्द्रह प्रतिशत धनराशि की वृद्धि करने की मांग पर अभी तक सरकार के स्तर पर कार्यवाई  नही होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
इसी क्रम में राजस्व लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष मिठाई लाल ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयों के भुगतान में अधिक बिलम्ब के कारण चिकित्सा प्रभावित होने का मामला उठाया गया जिस पर सदन में विचार करके सम्बन्धित अधिकारी से शीघ्र बात कर समाधान कराने का निर्णय लिया गया। अजय सिंह ने चकबन्दी विभाग में भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक लम्बित होने की स्थिति से अवगत कराते हुए संगठनात्मक कार्यवाही की मांग की गई।
बैठक को ओकार नाथ मिश्र, कंचन सिंह, राम अवध लाल, नरेन्द्र त्रिपाठी, नन्द लाल सरोज, श्याम बिहार सिंह, पारसनाथ, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सूबेदार यादव आदि ने सम्बोधित करते हुए पेंशनर्स के लम्बित मांग को शीध्र निस्तारण की मांग सरकार से की गई।
अन्त में दिवंगत पेंशनर्स एस के मिश्र एवं कुम्भ हादसे में दिवंगत लोगों के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना कर बैठक समाप्त करने की घोषणा की गयी। बैठक का संचालन जिला मन्त्री राजबली यादव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें