गुमटी से खुलेआम बिक रहा गांजा

 

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम गांजा बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जलालपुर-मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित पुरेव गांव का बताया जा रहा है। बताया गया कि अवैध रूप से गांजे की बिक्री एक गुमटी की दुकान से बेखौफ जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह नशीला पदार्थ एक इण्टर कालेज और डिग्री कालेज से मात्र 4 सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम बेचा जा रहा है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार गांजा आसानी से उपलब्ध होने के कारण गांव के युवाओं के साथ स्कूली छात्र भी इस खतरनाक लत के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठायी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। गांव के कुछ जागरूक नागरिकों ने इस अवैध कारोबार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करे और इस अवैध व्यापार पर पूरी तरह रोक लगाये।

Related

जौनपुर 4581859996961707607

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item