गुमटी से खुलेआम बिक रहा गांजा
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_351.html
स्थानीय लोगों के अनुसार गांजा आसानी से उपलब्ध होने के कारण गांव के युवाओं के साथ स्कूली छात्र भी इस खतरनाक लत के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठायी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। गांव के कुछ जागरूक नागरिकों ने इस अवैध कारोबार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करे और इस अवैध व्यापार पर पूरी तरह रोक लगाये।