लक्ष्मी सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल , जिले में खुशी की लहर
बरईपार। क्षेत्र के कान्हापुर गांव के अरविंद सिंह की पुत्री लक्ष्मी सिंह किक बाक्सिंग की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने देश भारत की तरफ से सिल्वर मेडल जीतकर होने वाले किक बाक्सिंग विश्व चैंपियन में प्रतिभाग करने के लिए अपना नाम दर्ज करा लिया।
इस बात की जानकारी होते क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
यह इण्टर नेशनल ओपेन किक बाक्सिंग चैंपियन सिप की प्रतियोगिता एक फरवरी से पांच फरवरी तक दिल्ली के केडी स्टेडियम में माइनस पैंतालीस भारवर्ग जूनियर कैटेगरी भारत की तरफ से खेलकर पांच फरवरी को जीतकर लक्ष्मी सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया।
घर आते ही पिता अरविंद सिंह ने लड्डू बटवाया और वही गांव के लोग बाजा गाजा नगाड़ो के साथ धूम धाम से स्वागत किया ।
गांव घर पहुंचते ही लोग फूल मालाओं से स्वागत किया।
वही गांव के प्रधान संदीप यादव ने घर से दूर बर ईपार बाजार में ही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लक्ष्मी सिंह का भब्य स्वागत किया । बाजार पहुचते ही लक्ष्मी सिंह को लोगों ने फूल मालाओं से लादकर डीजे बजाते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ घर तक लाए।
घर पहुंचते ही घर जुटी आसपास की महिलाएं जूट गयी माला पहनाकर मिटाई खिलाकर स्वागत की।
जाने का नहीं था पैसा , पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया था सहयोग
बरईपार ।नेशनल में जीतने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने के लिए लक्ष्मी के पिता के पास पैसा नही था। कुछ जब यह बात धनन्जय सिंह ने सुनी तो लक्ष्मी सिंह के पिता अरविंद सिंह को बुलाकर तीस हजार रूपये की मदद की थी। जिसके कारण लक्ष्मी सिंह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकी थी।