जौनपुरवासियों के हाथ निराशा लगी : फैसल हसन
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_336.html
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल तबरेज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से जनपद जौनपुर को बड़ी आशा थी परन्तु यह भी बजट जौनपुर के लिए निराशा भरा बजट रहा। बीजेपी की सरकार काम नहीं प्रचार में ही विश्वास करती हैं अभी निवेशकों को आकर्षित कर बड़ा निवेश का ढोल पीटने वाली सरकार को याद दिलाना चाहता हूँ की जौनपुर में भी इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, जिसमे हजारो करोड़ का इन्वेस्टमेंट की घोषणा हुई पर धरातल पर कुछ नहीं। आम जनता युवा किसान इत्र उद्योग ,फूल की खेती सहित सतहरिया सिधवान में कुछ बड़ा होने की उम्मीद थी परन्तु निराशा हाथ लगी इस बजट में जुमला से भरा बजट।