पुलिस चौकी के पास खुलेआम बिक रहा गांजा, वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नशे का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन इसे रोकने के लिए पुलिस या प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने इस अवैध धंधे को बंद कराने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अब इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की पुष्टि हो रही है। इस मामले पर समाजसेवी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद यादव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रशासन से अविलंब सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कदम उठाए जाएं और क्षेत्र में नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जाए।
अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।