सीखने की नई संस्कृति है स्कूल ट्विनिंग प्रोग्राम :अरविंद शुक्ल
जौनपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित स्कूल ट्विनिंग कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी दूसरे उच्च शिक्षा संस्थानों में जाकर एवं वहां के विद्यार्थियों के साथ मिलकर शैक्षिक गतिविधियों, उपलब्ध संसाधनों और अन्य मानकों की जानकारी हासिल करने के क्रम में शनिवार को सिरकोनी विकास क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर के 50 छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कक्षा अध्यापको भारती सिंह राममिलन एवं अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा संस्थान उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगंज का भ्रमण किया । उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के मेंटोर सूर्यकांत तिवारी की देखरेख में दोनों स्कूल के विद्यार्थियों ने रसायन , भौतिकी, जीव प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय ,कंप्यूटर लैब एवं खेल के मैदान का अवलोकन किया । दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे से अपने विचारों का प्रसन्नता के साथ आदान-प्रदान किया ।
बच्चों के साथ शैक्षिक भ्रमण पर उपस्थित रहे पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऐसे शैक्षिक भ्रमण बच्चों में सीखने की नई संस्कृति पैदा करते हैं जिसके माध्यम से एक विद्यालय के बच्चे दूसरे विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, शिक्षकों, शिक्षण तकनीकी एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हैं तथा एक दूसरे से अपने विचार और अनुभव को साझा करते हैं ।
शैक्षिक भ्रमण पर आए बच्चों का स्वागत करते हुए उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह ने सरकार के इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएंगे तथा बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा । बच्चो के ज्ञान संवर्धन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है ।