लाउडस्पीकर तेज गति से बजा तो होगी कड़ी कार्रवाई
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_285.html
आगामी त्योहारो को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
नौपेड़वां,जौनपुर। जिले के बक्शा थाने में बुधवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें उपस्थित सभी लोगों से आगामी त्योहार को देखते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि लाउडस्पीकर धीमी गति से बजाएं जिससे परिसर के बाहर आवाज न जाए किसी के क्षेत्र में होली रमजान अन्य किसी त्यौहार में कोई समस्या हो तो पुलिस को अवगत कराएं होलिका दहन स्थल व जलाने में कोई दिक्कत हो तो उसे भी पुलिस को अवगत कराएं अन्य कोई नया परम्परा न शुरू करे। यदि शुरू करते हैं तो अनुमति जरूर ले। इस मौके पर मनोज सिंह बाबा, अभिनव सिंह, भोले नाथ सिंह, ज्योति यादव प्रधान, गजेंद्र यादव, सुभाष गौतम, मनीष यादव, इन्तजार अहमद, मनोज यादव प्रधान, राजेश गौतम, रामकुमार यादव,जगन सिंह मास्टर, पंकज विश्वकर्मा, ओमकार मिश्रा ,वरूण यादव, ईश्वरदेव यादव, मुरारी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।