कार्पोरेट बजट के विरोध में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_280.html
जौनपुर। कॉर्पोरेट बजट (अडानी-अम्बानी बजट) के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा जौनपुर ने धरना—प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरनास्थल को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन किसानों की समस्याओं, किसानों को एमएसपी, छात्रों को स्कालरशिप, युवाओं को रोजगार, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम कम करने व बिजली का बिल, फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सरकारी गोदाम पर खाद, किसान सम्मान निधि आदि मुद्दों को लेकर है। किसान सभा की अध्यक्षता राजनाथ यादव प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन ने किया जहां किरण शंकर रघुवंशी, धर्मराज पटेल, राकेश चन्द्र मौर्य, राजबली यादव, विष्णु कुमार, अशोक आजाद, अमन कश्यप, डा. अश्वनी कुमारी यादव, प्रवेश स्वाभिमानी, सुग्गी देवी, लक्ष्मी राजभर, लालती देवी, गुंजा, दुर्गा, नगीना देवी, पुष्पा देवी, बाबूराम, सुनील यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।