ईंट से मारकर सर फोड़ा, दो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चक मुस्तफाबाद गांव में पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ों ने एक व्यक्ति को दौड़कर ईंट से मारकर सर फोड़ दिया जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने दो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चक्र मुस्तफाबाद गांव निवासी जयशेखर यादव व केशवपुर गांव निवासी श्रीपत कश्यप में काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। इसी भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम को श्रीपत कश्यप और शरद कश्यप उसे गाली-गलौज देते हुए दौड़ा लिए तथा ईंट से मारकर उसका सर फोड़ दिया जिससे जयशेखर यादव (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों के अनुसार जाते-जाते मनबढ़ों ने थाने पर सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दिया। घायलावस्था में जयशेखर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड भिजवाया गया। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि घायल के तहरीर के आधार पर श्रीपत और शरद कश्यप के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related

जौनपुर 4807190048830799474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item