प्रधान सेम व लाल पेटी ईंट से बनवा रहा खड़ंजा,ग्रामीणों ने किया विरोध
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के जगदीशपुर गांव में प्रधान मानकों की अनदेखी करते हुए खड़ंजा सड़क बनवा रहा है।खड़ंजा में ईंट सहित अन्य घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।
ऊक्त गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि खड़ंजा के निर्माण में अधिक मात्रा में सेम ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं गुणवत्ता के मानकों को दरकिनार करते हुए सफेद बालू और पटिया के चूर का भी अत्यधिक इस्तेमाल किया जा रहा है।जबकि मोरन बालू और सीमेंट से खड़ंजे के साइड की दीवार बनना चाहिये।इस मामले की जानकारी होने पर
खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने त्वरित कार्यवाही किया।उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग का है।इससे सरकारी धन का नुकसान हो रहा है।बीडीओ श्री जायसवाल ने मामले की जांच के लिए जेई आरईएस को नियुक्त किया है।उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्यवाही तय है।