श्री बैकुण्ठ धाम, शिवजी एवं नवग्रह मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

अशोक मोदनवाल के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा

श्री शंकर कावंरिया सेवा समिति ने पक्का पोखरा पर किेया आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित काली चौरा मन्दिर परिसर में नव निर्मित भगवान शिव परिवार, नव ग्रह, श्री विष्णु लक्ष्मी जी, संतोषी माता, पंचमुखी हनुमान जी, राम दरबार, श्री राधाकृष्ण, अन्नपूर्णा माता, अर्धनारीश्वर, भैरव जी, शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा हेतु शोभायात्रा निकाला गया।
मन्दिर संस्थापक/अध्यक्ष अशोक मोदनवाल बाबा के नेतृत्व में निकले शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां एवं संभ्रांत जन सम्मिलित रहे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह यात्रा में साथ चलते रहे। शोभायात्रा में सभी मूर्तियों को रथ पर साज—सज्जा के साथ रखा गया था। वहीं हनुमान जी का रुप धरे कलाकार चलता रहा। महिलाओं ने हाथों में धर्म ध्वजा लिये रहीं।
वहीं राम-लीला समिति भजन मन्दिर रामधुन गाते ढ़ोल मंजीरे संग भजन गाते चलते रहे। यात्रा पक्का पोखरा से निकल पुराना चौक शाहपंजा सर्राफा गली डाकघर तिराहा श्रीरामपुर रोड कलक्टरगंज जेसीज चौक होते हुए कोतवाली चौक रामलीला भवन चौक हों उद्गम स्थल मन्दिर परिसर पर सायं पहुंच समाप्त हुआ।
इस अवसर पर दिनेश मोदनवाल, राममिलन कनौजिया, गंगाराम केसरवानी, राजेश जायसवाल खन्ना, महेश लालवानी, अनिल मोदनवाल, प्रदीप जायसवाल, गीता जायसवाल, विजय जायसवाल, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, रामजी यादव, रीता जायसवाल, संगीता जायसवाल, आशा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
मालूम हो कि सोमवार को अचल प्राण प्रतिष्ठा, प्रसादाधिवास, पिंद्र पूजन, शिखर पूजन, ध्वजारोहण, हवन एवं पूर्णाहुति एवं मंगलवार को महाप्रसाद भण्डारा का भव्य आयोजन होगा। जनता के सहयोग से करोड़ों की लागत से बनने वाले भव्य मन्दिर में धर्मशाला भी बनाया गया है। संस्थापक/अध्यक्ष अशोक मोदनवाल ने समस्त भक्तों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

Related

जौनपुर 8256274289400843987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item