भारत की जीत के लिये लोगों ने किया हवन—पूजन
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_245.html
जौनपुर। दुबई में चल रहे चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में युवाओं में जमकर उत्साह देखा गया। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर पहुंच गया। क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए प्रार्थना करते देखे गये। युवाओं ने शीतला चौकियां धाम मंदिर परिसर में बने हवन, यज्ञ, कुंड में हवन, पूजन करते हुये पाकिस्तान से भारत की जीत के लिये प्रार्थना किया। साथ ही अपने चहेते खिलाड़ियों का पोस्टर हाथों में लेकर युवाओं ने कुंड में यज्ञ आहुति दिया। इस अवसर पर पप्पू त्रिपाठी, सीतेश तिवारी, अनिल साहू, श्रेयांस त्रिपाठी, संदीप माली, राहुल गुप्ता, विनय गिरी, धनन्जय त्रिपाठी, नागेश त्रिपाठी, कमला त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।