डीएम व सीडीओ ने महाकुम्भ यात्रियों को दिया खाद्य सामग्री

जौनपुर। महाकुम्भ-2025 के माघी पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के साथ मछलीशहर रोडवेज परिसर में प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क बिस्कुट, पेयजल, फल, सूक्ष्म जलपान, मिष्ठान आदि का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुये कहा कि हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में दिव्य भव्य महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया है। जनपद में जितने भी श्रद्धालु अन्य जनपदों/प्रान्तो से आ रहे हैं, उन्हें सम्मान के साथ सुगमतापूवर्क यातायात, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा तथा शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जनपद के शाहगंज, मुंगराबादशाहपुर, बदलापुर सहित समस्त बस स्टेशनों पर निःशुल्क बिस्कुट, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की गयी। साथ ही कहा कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी ने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह सहित अन्य समाजसेवी संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था किए जाने पर सराहना किया। इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, ईशिता किशोर, एआरएम रोडवेज ममता दूबे, ई0ओ0, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4533796709560634472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item