विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया संस्थापक दिवस एवं वार्षिकोत्सव
बरईपार । क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज सिरसी में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक स्व० ठाकुर विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्मदिन विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रच्च्वलित कर किया। कालेज प्रांगण में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत छात्र एवं छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती बंदना, स्वागत गीत,लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
वही विद्यालय की छात्रा रिंकी गौतम नेशल में बांस कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग की थी जिसको सम्मानित किया गया। ध्रुव श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता वोर्ड की परीक्षा में जिला टाप टेन आने पर सम्मानित किया गया। तथा इस सत्र में विद्यालय से रिटायर हुए अध्यापक हंसराज सिंह, गिरजा शंकर यादव तथा कर्मचारी रामासरे सिंह का विदाई भी की गयी।
विद्यालय के प्रबंधक डा० विनय सिंह ने संस्थापक श्री सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय को अपने खून से सींच कर बनाया है
विद्यालय के संरक्षक हरिनारायण सिंह ने कहा की श्री सिंह बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य था। विद्यालय के प्रवक्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कुल गीत गा कर समा बांध दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेवढ़िया गांव के प्रधान राजपति यादव तथा कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश उपाध्याय ने किया। आये लोगों का आभार प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने किया।
इस मौके पर अनिल यादव , सुरेन्द्र प्रताप सिंह ,हरीनरायन सिंह,नवरत्न, श्याम कुमार मौर्य, भुपेंद्र यादव,नीरज, प्रदीप,सहित सभी स्टाप तथा अभिवावक छात्र/छात्रा उपस्थित थे।