प्राइमरी शिक्षा में आंगनवाड़ी महिलाओं का सराहनीय योगदान है: एसडीएम
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_198.html
'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का हुआ आयोजन
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत बांसवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का खण्ड शिक्षाधिकारी अखिलेश झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान आंगनबाड़ी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपजिलाधिकारी केराकत सुनील भारती कही। साथ ही आगे कहा कि प्री प्राइमरी शिक्षा में आंगनबाड़ी महिलाओं का सराहनीय योगदान है। यह बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य करती हैं। साथ ही स्कूलों की शिक्षा को बेहतर बताया।
वहीं परीक्षा में प्रथम स्थान पाने बच्चों को उपजिलाधिकारी ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न शिक्षक संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधिगण, एआरपीगण समस्त नोडल संकुल व सभी आंगनबाड़ी बहनें, अभिभावकगण व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी आगंतुकों का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवबचन यादव नें स्वागत करके आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल शंकुल सुनील कनौजिया ने किया।