जेल से परीक्षा दे रहा है इंटरमीडिएट का एक परीक्षार्थी

वाराणसी बालबन्दी गृह से आकर जौनपुर में दे रहा है परीक्षा

परीक्षार्थी के खिलाफ केराकत कोतवाली में दर्ज है  गंभीर मुकदमा

रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्य



जौनपुर।यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक परीक्षार्थी वाराणसी  बालबंदी गृह जेल में रहते हुए परीक्षा दे रहा है।

केराकत कोतवाली में परीक्षार्थी के खिलाफ जानलेवा हमला करने, साजिश रचने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।  प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड वाराणसी के आदेश पर दो सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल की निगरानी में जौनपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा है। 

हालांकि पहले दिन 24 फरवरी को द्वितीय पाली में हिंदी  विषय की वह परीक्षा दे चुका है।

 अपराह्न 2:30 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे तक चलने वाली उसकी यह परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

 जबकि अभी कला, अर्थशास्त्र, भूगोल और अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी है।

राजकीय संप्रेषण गृह किशोर रामनगर वाराणसी में बन्द करन उर्फ हौसला प्रसाद पुत्र पप्पू कुमार निवासी डीह मड़वार जनपद जौनपुर ने प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड वाराणसी के समक्ष अधिवक्ता के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र दिया।

जिसमें किशोर ने  मजिस्ट्रेट के समक्ष बताया कि उसे यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट  2025 की संस्थागत परीक्षा देने के लिए जौनपुर जनपद जाना है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटरमीडिएट के इस परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाए जाने के लिए प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड वाराणसी ने 21 फरवरी को यह आदेश जारी किया है। 

प्रधान मजिस्ट्रेट ने प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वाराणसी को निर्देशित किया कि जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपीडीएस आईं सी मादरडीह रायपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि और समय सारणी के अनुसार उसे सकुशल वाहन में ले जाएं । और फिर वापस ले आए। 

इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी करन उर्फ हौसिला प्रसाद नामक किशोर को राजकीय संप्रेषण गृह रामनगर वाराणसी से प्राप्त करने के बाद उसके साथ पूरे दिन सुरक्षा के मद्देनजर  दो कांस्टेबल की तैनाती की गई है।

प्रधान मजिस्ट्रेट का निर्देश मिलते ही वाराणसी पुलिस लाइन से एक उप निरीक्षक त्रिलोकी नाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार को तैनात कर दिया गया। मजिस्ट्रेट ने अपने फैसले में साफ लिखा है की यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि और समय सारणी  पर समय से उसे जनपद जौनपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर ले जाएं।

फिर  सायंकाल परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे सुरक्षित वापस संप्रेषण गृह में सुपुर्द करें। जिससे न्यायालय के आदेश का पालन हो सके।

Related

जौनपुर 1540611396809644714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item