गुमशुदा बच्चा सोशल मीडिया के माध्यम से परिजन को मिला

 मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकल गया था बच्चा



चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में लगभग 9 वर्षीय बच्चा दोपहर 3 बजे रोते हुये दिखा जिस पर स्थानीय लोगों ने उसको चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी को सौंप दिया। बच्चे ने अपना नाम शिव गुप्ता पुत्र रामू गुप्ता बताया जो सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 5 का छात्र बताया। चौकी प्रभारी ने पत्रकार बिपिन सैनी के माध्यम से सोशल मीडिया, न्यूज एजेंसी, पोर्टल के जरिये जानकारी प्रसारित करके गुमशुदा बच्चे की तलाश जारी की। कुछ ही देर बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ईशापुर निवासी कुलदीप गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल गुमशुदा की ख़बर देख चौकी प्रभारी से रात 9 बजे सम्पर्क करके बच्चे का परिजन होने की जानकारी दिया। चौकी पर पहुंचे बच्चे के पिता के साथ पहुंची दादी विद्या गुप्ता ने बताया कि सुबह घर पर डांट—फटकार के बाद बच्चा घर से निकल गया था। कुछ देर बाद बच्चा घर नहीं आया तो हम सब ढूढ़ रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल गुमशुदा की ख़बर के बाद हम यहां पहुंचे। चौकी प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि बच्चा प्रियम गुप्ता अपना पता सही नहीं बता रहा था। माता, पिता, स्कूल का नाम गलत बता रहा था। बच्चे को पिता कुलदीप गुप्ता के साथ आयी दादी को सौंप दिया गया।

Related

JAUNPUR 1142592644618537308

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item