मात्र 7 हजार रूपये बकायेदार के घर संविदा कर्मियों की दबंगई

 नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में गुरुवार को बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की दबंगई देखने को मिली। लोगों के अनुसार धमकी भरे अंदाज़ में संविदा कर्मचारियों ने कहा कि 7 हजार रूपये के बिल आये हैं। बिजली बिल जमा करो, अन्यथा हम बिजली काट देंगे। संविदा कर्मचारी कई लोगों से झगड़ा करते देखे गये। बता दें कि नौपेडवा बाजार में कैम्प लगता है तो लोग स्वयं जाकर बिजली बिल जमा करते हैं। बकाया वसूली करने आये कर्मचारियों से दो दिनों में बकाया बिल जमा करने की मोहलत मांगी थी। इस बाबत पूछे जाने पर शैल जायसवाल ने कहा कि सर जी, हमारे घर पर काम चल रहा है। आज बिजली बिल नहीं जमा कर सकते हैं। दो दिन का समय दिजिएगा। हम खुद जाकर बिजली बिल जमा कर देंगे लेकिन संविदा कर्मचारी बिजली काटकर तार को उतारकर अपने साथ ले जा रहे थे। बिल मांगने पर बिजली कर्मचारी अभद्रता और मारपीट करने लगे। ऐसे में बाजारवासी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों सहित जिला प्रशासन का आकृष्ट कराया है।

Related

जौनपुर 2959670750790974842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item