केराकत अपहरणकाण्ड: 5वें दिन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

असलहे की नोंक पर युवक का हुआ है अपहरण


केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेहड़ा गांव से एक युवक का पिस्तौल की नोक पर अपहरण करने के सनसनीखेज मामले में केराकत कोतवाली पुलिस ने पांचवे दिन मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। मालूम हो कि बेहड़ा गांव निवासी निखिल शुक्ला का बीते 31 दिसम्बर को सायंकाल पिस्तौल की नोंक पर अपहरण कर लिया गया था जब वह समीप के ही महावीर मंदिर पर दीपक जलाकर घर वापस लौट रहे थे।


तीन नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ दी गयी थी तहरीर

आरोप है कि पिस्तौल की नोंक पर अपहरण करने के बाद उन्हें गाड़ी में बैठाकर मोढ़ैला की तरफ़ भाग निकले थे। शोर मचाने पर उसे गाड़ी से फेंककर भाग निकले थे जिसकी सूचना उसने फौरन 112 नंबर पर डायल कर सूचित किया था। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद तहरीर देने के लिए केराकत कोतवाली भेज दिया था। पीड़ित ने इस मामले में तीन नामजद लोगों सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।

छिनैती के मामले में भी शामिल रहा है एक अभियुक्त

पीड़ित युवक के मुताबिक आरोपियों में एक आरोपी हाल ही में बिहार राज्य में एक छिनैती के मामले में भी अभियुक्त है जो अभी हाल ही में जेल से छूटा है। यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के गोलबंद लोग हैं। पीड़ित की तहरीर पर केराकत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बीएनएस 2023 की धारा 115(2), 140(2), 351(3) के तहत तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ को मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

Related

जौनपुर 8911644278389865922

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item