सदभावना क्लब का मनाया गया 30वां स्थापना दिवस
जौनपुर। जनपद की सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था सदभावना क्लब जौनपुर का 30वाँ स्थापना दिवस नगर के सिपाह स्थित एक होटल में मनाया गया। जहां पर संस्थाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम ईश वंदना श्रीमती आदर्श वर्मा द्वारा हुई। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव व वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने केक काटकर सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र ने कहा की विगत कई वर्षो से क्लब गतिशीलता की ओर अग्रसर है पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू ने कहा की सभी सदस्यो को क्लब की गतिविधियों में शामिल होना चाहिए, इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने संस्था के पिछले 29 वर्षो का जिक्र करते हुए संस्था की उपलब्धियों की चर्चा किया तथा पूर्व अध्यक्ष नरसिंह अवतार जायसवाल ने संस्था निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहने की शुभकामना दिया। पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू ने अपने वक्तव्य मे कहा कि संस्था अपने उद्देश्य में सफलता हासिल करें। निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने सभी को अपनी शुभकामना देते हुए नये संकल्प के साथ क्लब के मजबूती पर बल दिया। पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दिया। मोहम्मद रज़ा खान ने सभी पूर्व अध्यक्षगण को माल्यार्पण कर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर संतोष अग्रहरी,महेन्द्र यादव,सह सचिव हर्ष माहेश्वरी ,विकास अग्रहरी,अतीत मौर्या,सह कोषाध्यक्ष चन्द्रेश मौर्य,रविंद्र यादव, प्रितेश गुप्ता,धीरज गुप्ता, सय्यद फारोग, मोहित मौर्या, विजय अग्रवाल, शोएब कलाम, असगर मेंहदी खान, नागेंद्र यादव, अखिलेश अग्रहरी, रविकांत जायसवाल, आदर्श वर्मा, सोनू क़ादरी, अमित गुप्ता, राहुल साहू इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनीत गुप्ता ने किया। अन्त में कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।