निजीकरण के विरोध बिजलीकर्मियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_980.html
जौनपुर। बिजली विभाग को प्रस्तावित निजीकरण किये जाने का मामला तूल पकड़ रहा है जिसको लेकर बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा गत दिवस से धरना—प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी धरना देकर निजीकरण किये जाने का विरोध किया गया। साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये कहा गया कि इसके बाद हम लोग प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किये जा रहे प्रदर्शन में कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।