आधी रात को घर में घूसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

 नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरगसीपुर, भवानीगंज के सोनकर बस्ती में आधी रात को शोरगुल और ग्रामीणों की सहायता से एक चोर पकड़ा गया। बता दें कि एक तरफ पूरा देश नव वर्ष 2025 की तैयारियों में बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा तो दूसरी तरफ सोनकर बस्ती में सो रहे मोनू सोनकर के घर में घुसकर चोरी करते हुये अभिषेक बिन्द नामक युवक पकड़ा गया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। मोनू ने चोर पर आरोप लगाया कि जब हम लोग घर में सो रहे थे तो वह मेरे घर में घुसकर 7 से 8 किलो मछली सहित सोने की चैन व एक पैर की चांदी की पायल चोरी कर लिया। शोरगुल के दौरान ग्रामीणों की सहायता से युवक को पकड़कर घर के सामने नीम के पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरा नाम अभिषेक बिन्द है और साथी का नाम सोनू बताया जो मौके से भाग गया था। साथ ही घर का पता कोलवारी बताया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर नेवढ़िया थाने ले गयी और मामले की छानबीन में जुट गयी।

Related

डाक्टर 1323051268358064559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item