अश्लील फब्तियां कस रहे मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_957.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सकरा गांव के पास रास्ते में खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर छींटाकशी व अश्लील फब्तियां कस रहे मनचले को गौराबादशाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडे ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सकरा गांव में रास्ते में खड़े होकर एक लड़का महिलाओं के ऊपर छींटाकशी कर रहा था। पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभात चौहान पुत्र भैया लाल चौहान निवासी रामपुर सकरा उम्र 20 वर्ष बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधिक धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।