सपा के एक सच्चे सिपाही के सामने बौना हुआ समाजवादी पार्टी का संगठन !
मालूम हो कि बीते 30 अक्टुबर की सूबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद में ताईक्वाडों खिलाड़ी अनुराग यादव का पड़ोसियों ने तलवार से वार करके सिर को धड़ से अलग कर दिया था। इस जघंय हत्या से पूरा प्रदेश दहल गया था। वारदात के दो महीने बाद समाजवादी पार्टी की हमर्ददी और इमदाद अनुराग यादव के परिवार को मिला। यह सहयोग सपा के जिला संगठन के माध्यम से नही बल्की इसी गांव के निवासी एक आम कार्यकर्ता किशन यादव की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण मिला। किशन ने बताया कि मेरे गांव का होनहार खिलाड़ी अनुराग की दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दिया गया था। लेकिन मेरी पार्टी की तरफ से कोई कठोर कदम न उठाने के कारण मैने खुद एक जनवरी को लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करके पूरी घटना की जानकारी उन्हे दिया। उन्होने अनुराग यादव के परिवार से मिलने के लिए पांच जनवरी का समय दिया था मैने उनके पिता व दोनो बहनो को ले जाकर अखिलेश यादव से मिलवाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार को भरोषा दिलाया कि सपा उनके साथ है सरकार बनने के बाद बड़ी बहन को सरकारी नौकरी व छोटी बहन को स्पोर्ट कालेज में दाखिला दिलवायेगें। फिलहाल पार्टी की तरफ से दो लाख रूपये को चेक दिया।
Shabs ser ho tum
जवाब देंहटाएंपीड़ित के साथ अखिलेश की फोटो लगानी चाहिए थी
जवाब देंहटाएं