सपा के एक सच्चे सिपाही के सामने बौना हुआ समाजवादी पार्टी का संगठन !

जौनपुर। जो काम समाजवादी पार्टी का जिला संगठन नही कर पाया वह काम एक आम कार्यकर्ता ने कर दिखाया। इस युवा सपाई के सामने आज बड़े-बड़े सपा नेताओं का कद छोटा हो गया है ! हम बात कर रहे है छात्र राजनीति से जुड़े किशन यादव की। किशन यादव ने प्रयास करके मृतक ताईक्वाडों खिलाड़ी अनुराग यादव के पिता और बहनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कराया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को पूरा भरोषा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है। उन्होने तत्काल पार्टी कोष दो लाख रूपये आर्थिक सहायता दिया तथा सरकार बनने के बाद एक बहन को नौकरी तथा दूसरी बहन को स्पोर्ट कालेज में दाखिला दिलाने का भरोषा जताया। 


मालूम हो कि बीते 30 अक्टुबर की सूबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद में ताईक्वाडों खिलाड़ी अनुराग यादव का पड़ोसियों ने तलवार से वार करके सिर को धड़ से अलग कर दिया था। इस जघंय हत्या से पूरा प्रदेश दहल गया था। वारदात के दो महीने बाद समाजवादी पार्टी की हमर्ददी और इमदाद अनुराग यादव के परिवार को मिला। यह सहयोग सपा के जिला संगठन के माध्यम से नही बल्की इसी गांव के निवासी एक आम कार्यकर्ता किशन यादव की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण मिला। किशन ने बताया कि मेरे गांव का होनहार खिलाड़ी अनुराग की दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दिया गया था। लेकिन मेरी पार्टी की तरफ से कोई कठोर कदम न उठाने के कारण मैने खुद एक जनवरी को लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करके पूरी घटना की जानकारी उन्हे दिया। उन्होने अनुराग यादव के परिवार से मिलने के लिए पांच जनवरी का समय दिया था मैने उनके पिता व दोनो बहनो को ले जाकर अखिलेश यादव से मिलवाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार को भरोषा दिलाया कि सपा उनके साथ है सरकार बनने के बाद बड़ी बहन को सरकारी नौकरी व छोटी बहन को स्पोर्ट कालेज में दाखिला दिलवायेगें। फिलहाल पार्टी की तरफ से दो लाख रूपये को चेक दिया। 

Related

जौनपुर 3416597168829577954

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item