शीतला चौकियां मंदिर परिसर में चल रहा विवाद आया पब्लिक प्लेटफॉम पर


जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम का महंत बनने को लेकर चल रही तकरार अब जनता के बीच आ गया है। मंदिर के महंत विवेकानंद पण्डा ने बुधवार को कलेक्टेªट परिसर स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों से बातचीत किया। उन्होने सबसे पहले 23 से 25 जनवरी तक होने वाले माता रानी की सिंगार व कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी उसके बाद उन्होने एक व्यक्ति द्वारा अपने आपको मंदिर का महंत घोषित करने के बारे में जानकारी दिया। विवेकानंद ने साफ कहा कि माता शीतला का पूजा पाठ और मंदिर की देख रेख पण्डा परिवार पिछले पांच सौ वर्षो से करता चला आ रहा है। यहां पर गांव के ब्राहमण परिवार को पूजा पाठ कराने की अनुमति मंदिर प्रशासन ने दे रखा है। 


उन्होने बताया कि मंदिर के अंदर चार दान पत्र है ,एक दान पत्र बाहर रखा गया है जिसमें मेरा ताला हुआ था लेकिन दूसरे महंत ने उसमें अपना भी ताला जड़ दिया है मैने उनसे विनम्रपूर्वक आग्रह किया कि वे ताला खोल दे लेकिन अभी तक उन्होने नही खोला है। 

विवेकानंद ने साफ कहा कि मंदिर परिसर व आसपास की साजसज्जा मेरी मंदिर परिवार की करता है। यदि कोई दानदाता सहयोग करना चाहता है तो वह प्रसाद वितरण और भजन सध्या में दे सकता है। 


प्रेसकांफ्रेस में मौजूद अम्बुजानंद ने तो खुद को महंत बताने वाले से उनकी पढ़ाई लिखाई की डिग्री मांगा है साथ उन्होने दावा किया कि महंतजी बताये कि उन्हे कौन श्लोक आता है। हलांकि दीप महोत्सव तक अम्बुजानंद महंतजी के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में देखे जाते थे। 


इन लोगों को भेजा गया है निमंत्रण


विवेकानंद पण्डा ने बताया कि श्रृगांर महोत्सव में प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री ए के शर्मा , जलशक्ति मंत्री स्तंत्रदेव सिंह, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान समेत सभी प्रशानिक अधिकारियों को निमंत्रित किया गया है। 


पहले दिन जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मंदिर में छप्पन भोग लगायेगें उनके साथ ज्वाइंट मजिस्टेªट आइएएस अधिकारी इशिता किशोर भी मातारानी की दरबार में मत्था टेकेगीं। 


Related

जौनपुर 6210470337093532908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item