नये वर्ष पर नगर को मिला सरकार का तोहफा
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_93.html
नगर पालिका शाहगंज को आवंटित हुई धनराशि
सीवरेज एवं जल निकासी के लिये मिले 2.33 करोड़शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद को नये वर्ष का तोहफा सरकार ने दिया है। बीते वर्ष के अंतिम सप्ताह में पालिका के सीवरेज एवं जल निकासी योजना अंतर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। कुल 2 करोड़ 33 लाख 11 हजार रुपए में निर्माण कार्य होना प्रस्तावित है। प्रथम किस्त 1 करोड़ 16 लाख रुपये अवमुक्त भी हो गया। इस धनराशि से आजमगढ़ मार्ग पर विवेकानंद तिराहे से एचडीएफसी बैंक तक नाला निर्माण, श्रीराम गौड़ की दुकान से हनुमान मंदिर तक नाला निर्माण, कांशीराम आवास से उमाकांत यादव के प्लाट तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य होना है। वहीं लखनऊ—बलिया मार्ग पर पीलर नम्बर 216 से लगाय निरंकारी भवन के उत्तरी बाउंड्री तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य। साथ ही प्रदीप जायसवाल के प्लाट से पंकज जायसवाल के बाउंड्री तक एवं संदीप के प्लाट से गंधौरा नाला तक आरसीसी नाले निर्माण कार्य इस धनराशि से कराया जाना है।