नये वर्ष पर नगर को मिला सरकार का तोहफा

नगर पालिका शाहगंज को आवंटित हुई धनराशि

सीवरेज एवं जल निकासी के लिये मिले 2.33 करोड़

शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद को नये वर्ष का तोहफा सरकार ने दिया है। बीते वर्ष के अंतिम सप्ताह में पालिका के सीवरेज एवं जल निकासी योजना अंतर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। कुल 2 करोड़ 33 लाख 11 हजार रुपए में निर्माण कार्य होना प्रस्तावित है। प्रथम किस्त 1 करोड़ 16 लाख रुपये अवमुक्त भी हो गया। इस धनराशि से आजमगढ़ मार्ग पर विवेकानंद तिराहे से एचडीएफसी बैंक तक नाला निर्माण, श्रीराम गौड़ की दुकान से हनुमान मंदिर तक नाला निर्माण, कांशीराम आवास से उमाकांत यादव के प्लाट तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य होना है। वहीं लखनऊ—बलिया मार्ग पर पीलर नम्बर 216 से लगाय निरंकारी भवन के उत्तरी बाउंड्री तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य। साथ ही प्रदीप जायसवाल के प्लाट से पंकज जायसवाल के बाउंड्री तक एवं संदीप के प्लाट से गंधौरा नाला तक आरसीसी नाले निर्माण कार्य इस धनराशि से कराया जाना है।

Related

जौनपुर 9117098457561596662

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item