टेबल टॉप कैलेंडर का जौनपुर में हुआ विमोचन

जौनपुर। स्व प्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सक्रिय है तथा अपने शैक्षणिक नवाचारों तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में इस समूह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के कर कमलों से टीम एडुस्टफ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन फाउंडर श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव एवं जनपद जौनपुर की टीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

कैलेंडर टीम एडुस्टफ के द्वारा  अब तक के किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं कार्यशाला की झलक को समेटे हुए है  कैलेण्डर के पृष्ठो पर दिवस, तारीख के अलावा समर्पित स्व प्रेरित उत्कृष्ट शिक्षक तथा प्रदेश के प्रेरक उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित संगोष्ठियों की झलक  भी है कैलेंडर का आकर्षक डिजाइन एवं चित्र संयोजन सभी को आकर्षित कर रहा था।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने कहा कि यह एक अनूठा प्रयास है कि शिक्षकों ने स्वयं से कैलेंडर का निर्माण किया है और यह मेज पर शोभित होकर सभी को और बेहतर करने हेतु प्रेरित करेगा। टीम द्वारा, scert लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज के साथ ही साथ हाल ही में अयोध्या में आयोजित मिशन शक्ति सम्मान समारोह के कार्यक्रमों से भी अवगत कराया गया । 

 इस अवसर पर टीम एडुस्टफ की प्रदेश संयोजक श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव समेत विंध्यवासिनी उपाध्याय,  राजू सिंह जनपद एडमिन आशीष श्रीवास्तव, अनुपमा सिंह, नूतन पांडे, सविता मौर्या, रेखा यादव सरिता यादव इत्यादि प्रमुख रूप से थे।

Related

डाक्टर 7055673137806301413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item