भूलहंडीह को हराकर कनौरा बना चैंपियन
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_897.html
जौनपुर । चन्दवक थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कनौरा और भूलहंडीह के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया । 8 ओवर के मैच में भूलहंडीह ने 8 ओवर में 82 रन बनाई तो वही लक्ष्य का पीछा करते हुए कनौरा की टीम ने 7 ओवर 4 गेंद पे 83 रन बना कर जीत हासिल कर ली इस मैच को कप्तान हर्ष रहे। मैच के समापन में संजय सिंह प्रधान , मंजीत सिंह प्रधान और बबलू सिंह ब्लॉक प्रमुख ने विजेता टीम को ट्राफी दिया ।