कांधापुर वरियर्स बना यादवेश क्रिकेट मेला का चैम्पियन
बक्शा ( जौनपुर) यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वे संस्करण में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर फाइनल का बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला सोनानन्दन क्लब बख्शा और कांधापुर वरियर्स के बीच में खेला गया। जिसमें पहले मुकाबले में टॉस जीतकर सोनानन्दन बख्शा ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सारनाथ वाराणसी की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए। मुरारी यादव ने 29 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।धनञ्जय सिंह ने 2 ओवर में 22 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित किया।।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन बख्शा की टीम ने 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।
तालिब ने 25 गेंद में 65 रन की पारी खेली।
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कांधापुर वरियर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये।अनिल ने शानदार 47 रन बनाये।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन क्लब बख्शा की टीम 114 रन ही बना सकी।दिव्यांशु ने 46 रन की साहसिक पारी खेली।
बेस्ट ऑफ थ्री के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हए सोनानन्दन बख्शा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये आतिफ ने 20 गेंद पर 51 रन की पारी खेली।शिवम ने 25 रन देकर 2 सफलता अर्जित की।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांधापुर वरियर्स की टीम ने 9 ओवर ही 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर यादवेश क्रिकेट मेला के ऐतिहासिक फाइनल को जीत लिया।मुरारी यादव ने 48 रन व विशाल सिंह ने 39 रन की जोरदार पारी खेली।
आज के इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज मुरारी यादव रहे।विजेता टीम कांधापुर वरियर्स के कप्तान सन्दीप यादव को 111041 रुपये व उपविजेता टीम सोनानन्दन बख्शा के कप्तान मनीष यादव को 61041 रुपये व मैन ऑफ द सीरीज मुरारी यादव को 21000 रुपये दिया गया।इस मैच के अंपायर मो अनीस और मनीष यादव रहे।कमेंट्रेटर वीरू, सौरभ, व विनोद यादव रहें एवं स्कोरर भीमराव रहे।फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के मल्हनी विधायक लकी यादव, भगवान महावीर विश्वविद्यालय सूरत के अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, विजय यादव सेठ, महावीर यादव, राघवेन्द्र यादव, ज्योति प्रधान, कुँवर ज्योतिदारित्य, अनिल यादव, विकास यादव इत्यादि विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।आयोजक मंगल यादव ने सभी को आभार प्रकट किया।