द मर्सी क्लब ने इंद्रसेन सिंह बिसेन की स्मृति में किया कंबल वितरण

जलालपुर। द मर्सी क्लब द्वारा समाजसेवी इंद्रसेन सिंह बिसेन की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब के जलालपुर कार्यालय पर किया गया, जिसमें उनके पुत्र और अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत आशुतोष सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया।

आशुतोष सिंह ने बताया कि वे हर वर्ष कंबल वितरण करते हैं, लेकिन इस बार द मर्सी क्लब के साथ मिलकर कंबल वितरण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, "क्लब के माध्यम से कंबल सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचता है। यह पहल मेरे पिता द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।"
क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा, "हमारा क्लब केवल चयनित और जरूरतमंद लोगों को ही कंबल वितरित करता है। आशुतोष सिंह द्वारा क्लब के माध्यम से यह कार्य करना सराहनीय है।" क्लब के जिला अध्यक्ष डॉ. आर.पी. विश्वकर्मा ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि क्लब समाज में सेवा और समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर पीके टायर के मालिक पवन कुमार प्रजापति ने क्लब को निरंतर समर्थन देने की बात कही। क्लब संरक्षक संकटा प्रसाद गुप्ता ने कहा, "क्लब जरूरतमंदों को न केवल कंबल, बल्कि अन्य सरकारी सुविधाएं भी दिलाने में सहयोग करता है।"
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष भुल्लन भारती, प्रदीप कुमार, सरोज देवी, अनिल कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में इंद्रसेन सिंह बिसेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related

जौनपुर 8871668447596025457

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item