स्वयंसेवकों ने महाकुम्भ में भेजा थाली व थैला
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_860.html
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में महन्त विवेकानन्द व मां शीतला शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा महाकुम्भ में एक थाली—एक थैला अभियान के अन्तर्गत थाली व थैला भेजा गया। इस मौके पर महन्त विवेकानंद ने बताया कि चौकियां धाम में सभी समाज के लोगों से दान लेकर थाली व थैला महाकुम्भ में भेजा गया है। महाकुम्भ में पर्यावरण व स्वच्छता को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा यह अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर मां शीतला चौकियां शाखा से रिशु पण्डा, सत्यम मोदनवाल, आकाश रावत सीताराम, शुभम गिरी, विकास पण्डा, सूरज मोदनवाल आदि का सहयोग रहा।