बुधवार को ठंड और गलन के बीच बच्चे गये स्कूल
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_855.html
जौनपुर। बुधवार को जनपद के सभी स्कूल शीतकालीन अवकाश के बाद खोल दिये गये। बुधवार की सुबह भीषण ठंड और गलन के बीच बच्चे स्कूल गये।जनपद में कक्षा आठ तक के स्कूलों में बीते 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश चल रहा था तथा 7 जनवरी से 14 जनवरी तक जिलाधिकारी डा० दिनेश चंद्र के आदेश के क्रम में नौवीं से बारहवीं तक के विद्यालयों में भी बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। बुधवार को स्कूल खुले जरूर लेकिन ठंड और गलन के चलते बच्चों की उपस्थिति कम ही है।
गौरतलब है कि पड़ोसी जनपदों में शीतकालीन अवकाश के बाद भी ठंड और गलन को देखते हुए बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।गाजीपुर में 15 से 18 जनवरी तक, आजमगढ़ में 15 से 16 जनवरी तक, भदोही में 15 से 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। चन्दौली,मऊ, बलिया सहित प्रदेश के कई जनपदों में ठंड और गलन को देखते हुए आठवीं तक के विद्यालयों में बच्चों अवकाश घोषित किया गया है।