प्रधान पर मारने पीटने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_849.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के परौवा गांव निवासी राजेश ने जमीनी विवाद को लेकर ग्राम प्रधान पर महिलाओं को मारने पीटने का आरोप लगाया है। मारने पीटने का विडियो भी वायरल हो रहा है। राजेश ने थाना पर तहरीर देकर प्रधान पर आरोप लगाया है कि प्रधान और उनके परिवार के लोग राधिका देवी, मंजू देवी, निर्मला और नीलू को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय का कहना है कि आरोपित प्रधान रामसरन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।