कर्मचारी संगठनों की समस्याओं एवं मांगों को लेकर डीएम ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_839.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं/मांगों तथा कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।इस मौके पर जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के विभिन्न विभागीय समस्याओं मूलतः समय से वेतन, बोनस, वेतन वृद्धि, एरियर, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्थायीकरण, एसीपी, पदोन्नति, यात्राभत्ता, निलंबन, स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पावने (देय भुगतान) का समय से न मिलना आदि विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ में अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विभागों से लम्बित समास्याओं को तत्काल निस्तारित किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यरत कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। सभी विभागाध्यक्ष को सचेत किया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी कर्मचारी का अनावश्यक उत्पीड़न न होने पाये। पेंशनर्स की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाय तथा इसका निस्तारण भी समय से किया जाय। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी कार्मिक संगठनों से जनपद में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुए जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने की अपील भी किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) अरविन्द्र वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाकान्त सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, जिलास्तरीय अधिकारीगण/आहरण वितरण अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।