सोमवार को खिली-खिली धूप में गुलजार हुये स्कूल
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_827.html
जौनपुर। जनपद में सोमवार की सुबह खिली धूप हुई। सुबह से ही कोहरा न के बराबर था यद्यपि हल्की ठंडी पछुआ हवा चल रही है। खिली धूप देख बच्चों के चेहरे खिल उठे और उत्साह पूर्वक स्कूल चल पड़े। सुबह - सुबह निजी विद्यालयों की स्कूली बसें भी सड़कों पर दौड़ती नजर आईं।परिषदीय विद्यालय भी बीस दिन बाद एक बार फिर पूरी रौनक के साथ गुलजार हो गये हैं।
बताते चलें कि बीते 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कक्षा 8 तक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित था।15 जनवरी को विद्यालय खुले जरूर लेकिन ठंड और गलन के चलते विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम रही थी।खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 18 जनवरी तक, बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया था।19 जनवरी को रविवार होने के कारण सोमवार को विद्यालय मौसम की बेहतरी को देखते हुए खुल गये हैं।