नए साल पर बाइक में तोड़फोड़, कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_817.html
जलालपुर। कस्बे में अराजक तत्वों द्वारा करीब आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से नाराज पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से न्याय की मांग की है। गुरुवार को कस्बा निवासी वकील खान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई।
घटना बीते 31 दिसंबर की रात की है। वकील खां के अनुसार, अज्ञात लोगों ने कस्बे में घुसकर उनकी बुलेट और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुलेट का पेट्रोल गिर गया और स्कूटी की हेडलाइट टूट गई, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसी तरह, कस्बे के अन्य निवासियों की बाइक, साइकिल और सगड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
वकील खांन ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी गई, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण मजबूर होकर उन्हें मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी पड़ी।
घटना के बाद से कस्बे के लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।