चलती कार एवं मैजिक वाहन में हुई टक्कर, चालक—खलासी बचे

जलालपुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जलालपुर बाजार के पास गुरुवार की सुबह एक हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने चलती कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक और मैजिक में बैठे चालक व खलासी बाल-बाल बच गये।

घटना के दौरान महोबा निवासी विवेक राजपूत अपनी निजी कार से बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर की ओर जा रहे थे। जलालपुर बाजार के पास अचानक पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। जोरदार टक्कर से अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया।
मैजिक में मौजूद संतोष गुप्ता (35) और रमेश विश्वकर्मा (38) खोजवां वाराणसी के निवासी हैं। वे गौराबादशाहपुर के लिए साइन बोर्ड लादकर जा रहे थे। घटना में दोनों सुरक्षित बच गये। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और मैजिक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।"

Related

जौनपुर 757274163916526680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item