दुकान में आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट, अफरा-तफरी का माहौल
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_793.html
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में नेशनल हाईवे पर स्थित एक मड़हे में बनी जनरल स्टोर और चाय-पान की दुकान में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद उसका टुकड़ा करीब सौ मीटर दूर स्थित चार मंजिला ढाबे के छत से होता हुआ कमरे में लगे एसी से टकराकर नीचे गिरा। घटना के समय होटल के कर्मचारी बर्तन साफ कर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। हालांकि, एसी और बर्तन पूरी तरह चकनाचूर हो गए।
दुकानदार बालचंद वर्मा ने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखा टीवी, फ्रिज, साइकिल, बाइक, और खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में बालचंद बुरी तरह झुलस गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश की। दुकान में एक और गैस सिलेंडर होने के कारण इलाके में भय का माहौल बना रहा।
इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।