किन्नर ड्राइवर हत्याकांड का पर्दाफाश, साज़िशकर्ता समेत चार गिरफ्तार
जौनपुर। किन्नर के ड्राइवर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं , उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल , कारतूस और बाइक बरामद हुआ है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे मृतक सोनी किन्नर के प्रापर्टी और हिस्सेदारी सामने आया है।
बीते दो जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र के राशिदाबाद मोहल्ले में गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा की अज्ञात बदमाशों ने गोलियों बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था । इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पहुँचक
जांच शुरू की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित किया था।
एसपी डॉ० कौस्तुभ ने गुरुवार को पुलिस लाइन में स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों के सामने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का राजफास करते हुए बताया कि किन्नरों की आय की हिस्सेदारी के चलते दूसरे किन्नर के साथ रहने वाले बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा ने पिछले डेढ़ वर्ष से हत्या की साज़िश रच रहा था उसने विनोद कुमार बिन्द उर्फ विक्की पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर 2. प्रदीप बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द निवासी चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ 3. अकिंत कनौजिया पुत्र दशरथ कनौजिया निवासी इमामपुर थाना खुटहन को 8 लाख रुपये की सुपरी देना तय करके हत्या करवाया था। इस वारदात के पर्दाफाश के लिए लगाई गई टीम ने साजिशकर्ता समेत तीनों हत्यारों को रामघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। अब असलहा बेचने, छिपाने और हत्यारोपियों को शरण देने वालो की पुलिस तलास किया जा रहा है।
आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतुस, 01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर काला रंग बिना नम्बर, 2700 रुपये नगद व घटना के बाद जलाये गये कपडो के अवशेष को बरामद किया गया। तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 3(5)/238 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।