नव वर्ष के पहले दिन चौकियां धाम में भक्तों का उमड़ा सैलाब

 

चौकियां धाम, जौनपुर। नये साल के पहले दिन मां शीतला चौकियां धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती पूजन किया गया। हवन—पूजन के साथ माता रानी के जयकारे से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं दूर—दराज से आये दर्शनार्थी माला, फूल, नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि चढ़ावा लेकर नव वर्ष की शुरूआत करने के लिये भोर से ही माता रानी के दर्शन पूजन करने को कतार में लगे हुये थे। भक्तजन बारी—बारी से लाइन में खड़े होकर माता रानी के दर्शन—पूजन करते नज़र आये। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ एवं काली माता मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन—पूजन करते नजर आयी। देखा गया कि देर शाम तक भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ी रही।


मैहर मन्दिर में हजारों भक्तों ने टेका मत्था

जौनपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के आस्था का तीर्थ मां शारदा शक्तिपीठ में 2025 के आगमन पर प्रातःकाल से ही लोग शारदा मइया के दर्शन करने आये। अपार भीड़ के साथ श्रद्धालुओं द्वारा नये वर्ष में मां शारदा रानी एवं देव विग्रहों का दर्शन किये। साथ ही अपनी मनोकामनाओं एवं वर्ष भर स्वस्थ रहने की कामना किये। देखा गया कि मंदिर में देर रात्रि तक लोग दर्शन करते रहे। इस दौरान माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।

Related

JAUNPUR 215969690293525570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item