मोदी के इस फैसले से चहक उठे सरकारी कर्मचारी और शिक्षक

 आठवें वेतन आयोग की मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों और शिक्षकों में खुशी की लहर

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग की मंजूरी मिलते ही जनपद के शिक्षकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जनपद के कर्मचारियों और शिक्षकों विभागीय और संगठनीय ग्रुपों में यह खबर बिजली की तरह दौड़ पड़ी जिससे कर्मचारियों और शिक्षकों के चेहरों की रौनक बढ़ गई। ग्रुपों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्मचारी हित में लिये गये इस निर्णय की भूरि - भूरि प्रशंसा हर कोई कर रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारी भी अपनी पेंशन में वृद्धि को लेकर आशान्वित हो गये हैं।


वेतन आयोग की मंजूरी मिलने से सुजानगंज विकास खंड के कोदईपुरा निवासी रवि प्रकाश तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि वह तीनों भाई जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं वह और उनके  माता-पिता इस खबर से बहुत खुश हैं। मछलीशहर निवासी राजू सिंह जो दोनों भाइयों सहित पति-पत्नी सरकारी सेवा में हैं उनके पूरे परिवार में इस खबर से खुशी का माहौल है। इसी विकास खंड के खरुआंवा गांव निवासी राम नारायण मौर्या जो सेवानिवृत्त शिक्षक हैं तथा उनके दो बेटे सरकारी सेवा में उन्हें अपनी पेंशन बढ़ने तथा दोनों बेटों का वेतन बढ़ने की उम्मीद हो गई है।विकास खंड महराजगंज के महकुचां गांव निवासी दिनेश कुमार पाल जो दोनों भाई सरकारी सेवा में हैं उन्होंने प्रधानमंत्री के इस पहल की सराहना की है। विकास खंड सुजानगंज के ऊंचगांव निवासी नागेन्द्र सिंह जो तीनों भाई सरकारी सेवा में हैं उन्होंने भी केन्द्र सरकार के इस फैसले की सराहना की है।


उल्लेखनीय है कि वेतन आयोग का गठन हर 10 वर्ष पर किया जाता है ताकि कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन में लगातार संशोधन किया जा सके। मंहगाई समेत कई फैक्टर्स के हिसाब से वेतन और पेंशन में इजाफा किया जाता है। आठवें वेतन आयोग को 2026 में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। हालांकि यह वेतन आयोग केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए है लेकिन हर नये वेतन आयोग के बाद राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को लाभ प्रदान करती हैं।

Related

डाक्टर 3481050671333451134

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item