विजिलेंस टीम के खिलाफ लेखपालों का फूटा गुस्सा
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_76.html
लेखपालों ने दिया एक दिवसीय धरना
केराकत, जौनपुर। गाजीपुर में विजिलेंस द्वारा लेखपाल पर कार्यवाही को गलत बताते हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर उप शाखा तहसील केराकत के सभी लेखपालों द्वारा केराकत तहसील प्रांगण में शनिवार को एक दिवसीय धरने पर बैठ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एडीएम को सौंपा।विरोध प्रदर्शन की अगुआई करते हुए लेखपाल संघ के उपाध्यक्ष आमीन खान कहना है कि आए दिन लेखपाल लोगों को विजिलेंस गलत तरीके से केश में फंसा रही है जिसके मद्देनजर हम सभी लेखपाल बंधु यहां बैठकर विजिलेंस विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांगे हैं कि शासन द्वारा विजिलेंस के इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगे और न्यायपूर्ण तरीके से कार्य हो।
विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष आमीन खान व लेखपाल गोविंद कुमार, अर्चना वर्मा, त्रिभुवन यादव, सतीश कुमार, सोनाली शर्मा, सविता, आराधना, गौतम, ज्योति रानी, शिववीर सिंह, गौरव सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र मिश्रा, जय, रवि यादव, राजेश श्रीवास्तव, चंद्रजीत सिंह, अनिल कुमार, सूर्यकांत सरोज, महेंद्र कुमार, रितेश सरोज, रोहित राजवंशी, आकाश यादव, मनोज राय, त्रिलोकी यादव, अभिषेक यादव आदि लेखपाल मौजूद रहे।