चायनीज मांझा बेचते हुए एक युवक रंगे हाथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_750.html
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मंझा बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । उसके पास से भारी मात्रा में मांझा बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है।
पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मंझा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल दिशा निर्देशन में शनिवार को चाइनीज मंझा के साथ एक अभियुक्त रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद जौनपुर हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर को 08 अंटा चाइनीज मंझा के साथ पकडा गया । मंझा बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 10/2025 धारा 223(2)/293/125 BNS 5/15 पर्य़ावरण संरक्षण अधि0 बनाम - रोहित पाल उर्फ लाला निवासी मोहल्ला नईपुरा थाना जफराबाद जौनपुर हाल पता मोहल्ला नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।