उदघाटन मैच में इमलो क्रिकेट क्लब ने पिंडरा की टीम को हराया

 जफराबाद।क्षेत्र के धनेजा गांव में आयोजित जय बाबा नरईबीर क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में इमलो क्रिकेट क्लब ने पिंडरा क्रिकेट क्लब को हरा दिया।हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ।जिसमें इमलो की टीम छह रन से विजयी रही।

10 -10 ओवरों के मैच में पिंडरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।10 ओवरों में हिमांशु के 57 रनों की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाये।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इमलो की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाये।जिसमें रामु ने 39 रनों की पारी खेली।दोनो टीमो का स्कोर बराबर हो गया।जिस पर कमेटी ने एक सुपर ओवर का मैच रखा।जिसमे इमलो की टीम बल्लेबाजी करने उतरी।इमलो टीम के तुलसी ने तीन जोरदार छक्कों के साथ 24 रन बनाए।जवाब में पिंडरा की टीम 18 रन  ही बना पायी।इसके पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन जिला पंचायत सदस्य प्रधान सुनील निषाद व डीडीसी अमरेश रतन सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 4814571867878191829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item